पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16866 नए केस,41 लोगों की मौत, एक्टिव केस डेढ़ लाख

नई दिल्ली

 भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले कई दिनों से देश में रोजाना औसतन 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट आई है और 16866 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान 41 मरीजों की मौत हुई है.देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अभी 1,50,877 है. इस तरह सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.34% हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 7.03% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 4.49% है. जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) वर्तमान में 98.46% है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,148 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,28,670 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की कुल 202.17 करोड़ खुराक (92.99 करोड़ दूसरी खुराक और 7.30 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 87.27 करोड़ टेस्ट किए गए है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,39,751 टेस्ट किए गए.

केरल में सबसे ज्यादा मौतें

केरल में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में 6-6, पंजाब में चार, दिल्ली और सिक्किम में दो-दो, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, त्रिपुरा और यूपी में 1-1 शख्स की मौत हुई है।

इतने लोग हुए संक्रमण मुक्त

देश में अभी तक कुल 4,32,28,670 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 202.17 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
Coronavirus Cases Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,279 नये मामले, एक्‍टिव केस 1,52,200

देश में कब कितने बढ़े कोरोना के मामले

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

 

Exit mobile version