बेंगलुरू
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पत्नी को आयकर विभागर ने नोटिस भेजा है। आयकर विभाग की टीम ने एचडी देवगौड़ा की पत्नी के साथ उनके बेटे रेवन्ना को भी नोटिस भेजा है। पत्रकारों से बात करते हुए रेवन्ना ने कहा कि आयकर विभाग को हमे नोटिस भेजने दीजिए, अब वो मेरी मां को भी नोटिस भेज रहे हैं। हम अपने खेतों में गन्ना उगाते हैं, उन्हें यहां आना चाहिए, उन्हें देखना चाहिए और ड्रोन से सर्वे करना चाहिए। क्या मेरे माता-ुपिता ने इससे करोड़ो रुपए बनाए हैं, क्या हमने कोई नई संपत्ति खरीदी, आखिर एक ही राजनीतिक दल को क्यों निशाना बनाया जा रहा है।
रेवन्ना ने कहा कि मेरी मां को इसलिए नोटिस भेजा गया क्योंकि उनके परिवार के पास डोडापुरा और पुडुवलाहिप्पी में जमीन है। मेरी मां को यह नोटिस भेजा गया है और हमारी संपत्ति के बारे में पूछा गया है। हम अपना जवाब कानून के अनुसार देंगे। वहीं रेवन्ना के भाई एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि परिवार इस नोटिस को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं करेगा। हमारा परिवार हमेशा पारदर्शी रहा है, लिहाजा हमे आयकर विभाग के नोटिस के बारे मे कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। जो भी जवाब देने की जरूरत है हम नोटिस के जवाब में वो देंगे।