डेमचोक में भारत ने बना दी है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, चीन की बढ़ेगी टेंशन

नई दिली
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 28 दिसंबर को भारत के बॉर्डर इलाकों में प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। चीन के साथ करीब 20 महीने से जारी गतिरोध के बीच रक्षामंत्री ने रणनीतिक क्षमताओं की मजबूती की बात की है। उद्घाटन किए गए प्रोजेक्ट्स में चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित 24 पुल और तीन सड़कें शामिल हैं। 24 पुलों में नौ जम्मू और कश्मीर, पांच-पांच लद्दाख और हिमाचल प्रदेश, चीन उत्तराखंड, एक-एक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हैं। तीन सड़कों में से दो लद्दाख और एक पश्चिम बंगाल में है। चिसुमले-डेमचोक सड़क ने इस उद्घाटन समारोह की महफिल लूटी। इस सड़क को लद्दाख के उमलिंग दर्रे पर बनाया गया है। इस सड़क को 19 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर बनाया गया है। आइए इस सड़क की खास बातों के बारे में जानते हैं।