नई दिल्ली
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ धार्मिक स्थलों को लेकर समझौता करने को तैयार है और इसपर चर्चा करना चाहता है। भारत ने कहा कि इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि किस तरह से लोग एक दूसरे के यहां स्थित धार्मिक स्थानों तक पहुंचेंगे। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने प्रस्ताव रखा था कि श्रद्धालुओं को हवाई यात्रा करने की भी इजाज़त दी जाए। हालांकि इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बना पाई थी।
पुलवामा में 2019 में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खटास बढ़ गई और परिणामस्वरूप व्यापारिक और अन्य स्तरों पर भी संबंध कमजोर हो गए। इसी बीच भारत ने एक सकारात्मक प्रस्ताव रखा है।
हाल ही में पाकिस्तानी मिशन की तरफ से विदेश मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के लाहौर और कराची से दो चार्टर्ड प्लेन को भारत आने की इजाज़त दी जाए। वर्तमान में वाघा बॉर्डर और करतारपुर कॉरिडोर के जलिए ही लोग भारत-पाकिस्तान के बीच आते -जाते हैं।