नई दिल्ली
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित NIIO (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) संगोष्ठी 'स्वावलंबन' में हिस्सा लेने पहुंचे। इस मौके पर नौसेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए, भारतीय सेनाओं में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य बहुत जरूरी है। आत्मनिर्भर नौसेना के लिए पहले स्वावलंबन सेमिनार का आयोजन होना, इसी दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि भारत का defence sector, आज़ादी से पहले भी काफी मजबूत हुआ करता था। आज़ादी के समय देश में 18 ordnance factories थीं, जहां कई तरह के सैनिक साजो-सामान हमारे देश में बना करते थे। दूसरे विश्व युद्ध में रक्षा उपकरणों के हम एक अहम सप्लायर थे।लेकिन अब हम सबसे बड़े आयातक बन गये हैं।