Indian Railways: मुंबई, पुणे, शिरडी से गर्मियों में इन स्टेशनों तक दौड़ेंगी 574 स्पेशल ट्रेनें, सूची

मुंबई।
गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने मुंबई, पुणे, नागपुर और शिरडी से देशभर के रेलवे स्टेशनों तक के लिए 574 ग्रीष्मकालीन रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। इस सीजन में ये रेलगाड़ियां स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेंगी। रेलवे की ओर से आज इसकी सूची जारी कर दी गई है।

574 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, मध्य रेलवे महाराष्ट्र के कई शहरों जैसे मुंबई, पुणे, नागपुर और शिरडी से विभिन्न स्थानों के लिए 574 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें अप्रैल से जून 2022 तक यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पनवेल, पुणे, नागपुर और साईनगर शिर्डी से विभिन्न गंतव्यों के लिए चलेंगी।

 126 स्पेशल ट्रेनें यहां से चलेंगी
नई ट्रेनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मनमाड, नागपुर, मालदा टाउन और रीवा के बीच 126 समर स्पेशल ट्रेनें शामिल होंगी।
दादर और मडगांव के बीच करीब 6 समर स्पेशल चलेंगी।
बिहार तक जाने वाली ट्रेनें

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शालीमार, बलिया, गोरखपुर, समस्तीपुर और थिविम के बीच 282 समर स्पेशल चलेंगी।
18 समर स्पेशल पनवेल और करमाली के बीच चलेंगी, जबकि 20 समर स्पेशल नागपुर और मडगांव के बीच उपलब्ध होंगी।