बीएसएफ के द्वारा मारे गए घुसपैठिए की पहचान हुई 

अमृतसर । भारतीय बार्डर पर दाखिल हुए घुसपैठिए की पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ द्वारा मार गिराए गए घुसपैठिए की पाकिस्तान ने पहचान की है। इतना ही नहीं पाक रेंजर्स ने बीएसएफ से मृतक के शव देने की भी मांग की गई है। पाक रेंजर्स का कहना है कि शव को वह परिवारिक सदस्यों को दिया जाएगा। 
बीएसएफ द्वारा मारे गए घुसपैठिए की पहचान एमडी इद्रीश निवासी गांव दाऊद पाकिस्तान के रूप में हुई है। पाक रेंजर्स द्वारा 2 दिन बाद पहचान होने के बाद घुसपैठिए का शव मांगा जा रहा है। घुसपैठिया पंप गन के साथ बार्डर पर दाखिल हुआ था। बता दें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामदास इलाके में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई। 

Exit mobile version