आंध्र प्रदेश में साइकलोन असानी के कारण इंटरमीडिएट बोर्ड ने 11 मई से 25 मई तक की परीक्षाएं स्‍थगित की

नई दिल्‍ली
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी के नजदीक दिखने लगा है। तेज हवाएं चल रही है और बारिश हो रही है। साइकलोन के खतरे के बीच आंध्र प्रदेश के बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने बोर्ड परीक्षा को स्‍थगित कर दिया है। आंध्र प्रदेश ने आज 11 मई से 25 मई तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित की है। 12 मई से शेष परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। परीक्षा केंद्र के स्थान और परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।