श्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में चल रही मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार का हवाला देते हुए एक ट्वीट में कहा, जेईएम आतंकी संगठन का एक आतंकी मारा गया, उसकी पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।
कापरेन इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।
इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने जब वहां छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों के जवानों भी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।