रांची
राज्य की हेमंत सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज दो अहम योजनाओं को प्रदेशवासियों के लिए लॉन्च किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के लोगों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन दोनों परियोजनाओं से विकास को मिलेगी रफ्तार
जिन दो परियोजनाओं की लॉन्चिंग हो रही है, उसमें कृषक पाठशाला और 45 बिरसा ग्राम कलस्टर एप्रोच शामिल है। इस दोनों योजनाओं के माध्यम से सूबे के प्रदेश जिले में एक कृषि प्रक्षेत्र विकसात किया जाएगा, जिसके तहत उन्नत कृषि तकनीक, उद्यानिकी फसलों की बेमौसम खेती, पशुपालन, मतस्य पालन, सिंचाई की उन्नत व्यवस्था को विकसित किया जा सकेगा।
किसानों को मिलेगा आधुनिक कृषि यंत्र
वहीं अगर 45 बिरसा ग्राम कलस्टर एप्रोच की बात करें, तो इसके तहत किसानों को पहली की तरह बीच, उर्वरक तो दिया ही जाएगा, साथ ही बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। बिरसा स्वा केंद्र अंतर्गत इलाके की भौगोलिक संरचना के लिए 15 सेंटर के स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, जिससे आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराई जा सके।
उन्नत तकनीक से किसानों का होगा फायदा
गौरतलब है कि किसानों को लेकर खेती में कई तरह की परेशानी आती है, खासकर झारखंड जैसे राज्य में जहां किसानों के पास ना तो आधुनिक कृषि के संयंत्र हैं, ना ही उन्नत मशीनें, ऊपर से बेमौसम बारिश की वजह से कभी फसल खराब होने का डर रहता है, तो कभी मौसम की मार के कारण नुकसान उठाना पड़ता है. राज्य सरकार इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर इन दोनों योजनाओं कोे लॉन्च कर रही है, ताकि किसान इसका लाभ उठाकर उन्नत खेती कर सकें।