कालीचरण ने अब मुसलमानों पर उगला जहर, हिंदुओं को दिखाया डर

अलीगढ़
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देकर चर्चा में आए कालीचरण ने अब मुसलमानों को लेकर जहर उगला है। उन्होंने हिंदुओं को मुसलमानों का डर दिखाते हुए कहा है कि उनकी बढ़ती आबादी से हिंदू बहन-बेटियों की सुरक्षा को खतरा है। कालीचरण के विवादित बोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विवादित बोल की वजह से मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किए गए कालीचरण इस समय जमानत पर हैं। अलीगढ़ में रविवार को सनातन हिन्दू सेवा संस्थान की ओर से सनातन संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। अचल स्थित रामलीला मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुंबई से आए कालीपुत्र कालीचरण ने मुस्लिमों की बढ़ती संख्या हिंदू बहन-बेटियों के लिए खतरा बताया। सम्मेलन में पूरे देश से हिन्दूसभा के संतों ने शिरकत की, जिसमें हाल ही में हेट स्पीच मामले में जेल से छूटकर आए कालीपुत्र कालीचरण महाराज पहुंचे।

यहां कालीचरण के मुस्लिमों को लेकर विवादित बोल फिर सामने आए। कालीचरण ने हिन्दू राष्ट्र निर्माण पर जोर देते हुए हिन्दुओं की तीन सूत्रीय मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि आज हर धर्म के पास अपना देश हैं, लेकिन भारत अघोषित हिन्दू राष्ट्र बनकर रह गया है। हिन्दू समय रहते नहीं चेते तो अपने ही देश में अल्पसंख्यक बनकर रह जाएंगे। हिन्दू बहन बेटियों की सुरक्षा भी खतरे में होगी। जैसा कश्मीर में 30 साल पहले हुआ वैसा पूरे देश में होने लगेगा। हाल में आई कश्मीर फाइल्स में अत्याचार को सिर्फ एक फीसदी दिखाया गया है।