कश्मीरी पत्रकार सना इरशाद मट्टू को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर रोका

पुलित्जर अवार्ड लेने न्यूयार्क जा रही कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू को आइजीआइ एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा करने से रोक दिया गया।सना ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ऐसा उनके साथ दूसरी बार किया गया। विदेश यात्रा से क्यों रोका गया, इस बारे में उन्हें कोई कुछ भी बताने को राजी नहीं है।

सना के अनुसार आइजीआइ एयरपोर्ट पर जब वे यात्रा के लिए जरूरी इमिग्रेशन काउंटर से क्लियरेंस के लिए पहुंची तो वहां बिना कुछ बताए उनके बोर्डिंग पास को रद कर दिया गया।सना का कहना है कि उन्हें पुलित्जर अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए न्यूयार्क की यात्रा करनी थी। उनके पास यात्रा के लिए जरूरी तमाम दस्तावेज भी थे।