केरल : चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, गर्भवती महिला और पति जिंदा जले…

केरल के कन्नूर में गुरुवार को एक कार में अचानक आग लग गई और इस आग की चपेट में आकर कार में सवार दंपति जिंदा जल गए। घटना गुरुवार की है। हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं। 

पुलिस के अनुसार, कार में छह लोग सवार थे। कन्नूर के जिला अस्पताल के पास अचानक उनकी कार में आग लग गई। आग लगते ही पीछे की सीट पर बैठे चारों लोग किसी तरह कार से उतरने में सफल हो गए और उन्होंने कार की अगली सीट पर बैठे पति-पत्नी को भी बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। आग की चपेट में आकर पति-पत्नी जिंदा जल गए। हादसे में मारी गई महिला गर्भवती थी।  

Exit mobile version