म्यांमार के 11 पर्यटकों की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव सफदरजंग अस्पताल से जल्द किया जाएगा डिस्चार्ज

नई दिल्ली । दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती म्यांमार के 11 पर्यटकों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आई है। जानकारी के मुताबिक उन्हें अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा  सप्ताह की शुरुआत में म्यांमार से 11 पर्यटकों को दिल्ली एयरपोर्ट से अस्पताल लाया गया था। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। अब उन सभी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें छुट्टी दी जा रही है। बता दें कि चीन सहित कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने शनिवार से हर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की रैंडम सैंपलिंग अनिवार्य कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच का सिलसिला जारी है। सोमवार को यात्रियों से लिए गए नमूनों में 11 संक्रमित पाए गए थे। इस संबंध में एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया था कि शनिवार रविवार व सोमवार को एकत्रित नमूनों में अभी तक 14 यात्री संक्रमित मिले हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार संक्रमित पाए गए यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। इनका पता लेकर संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित कर दिया गया था ताकि वे संक्रमित के संपर्क में रहें। जरूरत पड़ने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराएं। जानकारी के मुताबिक अभी रोजाना करीब 600 नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ाई जा सकती है।