कोविड टास्कफोर्स चीफ ने बताया- 15+ को टीका शुरू, 12 से 14 साल के बच्चों को कब?

 नई दिल्ली

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन यानी NTGAI के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोड़ा ने बताया है कि देश में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च से शुरू हो सकता है। डॉक्टर अरोड़ ने बताया कि सरकार का लक्ष्य फिलहाल 15 से 18 साल के किशोरों को जनवरी अंत तक टीके की पहली और फरवरी अंत तक दूसरी खुराक देना है।

डॉक्टर एनके अरोड़ा ने टीओआई से बातचीत के दौरान कहा कि हम 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों का टीकाकरण अभियान फरवरी के आखिर या मार्च के शुरुआती हफ्ते में आरंभ करना चाहते हैं। अभी देश में 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण चल रहा है, जो इसी साल 3 जनवरी से शुरू हुआ था। इस उम्र के किशोरों ने टीकाकरण अभियान में जमकर हिस्सा भी लिया है। अभियान के पहले ही दिन देश में 42 लाख से ज्यादा बच्चों को टीके की पहली खुराक दी गई थी।

इस बीच भारत में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हुए एक साल हो गया है। इस उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश की 70 फीसदी योग्य आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया है तो वहीं 93 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम-से-कम एक खुराक दे दी गई है।