बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम जोग्याड़ी, जजुला, बारगल, गरजोली में सात महीने से पानी की लाइन ठीक नहीं हो पाई है। ग्रामीण बच्चे व महिलाएं सुबह पांच बजे उठकर तीन किलोमीटर दूर पानी भरने के लिए लाइन लगा रहे हैं। इतनी बुरी स्थिति होने के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी प्रधान का फोन तक नहीं उठा रहे हैं। वहीं विधायक द्वारा समाधान का वायदा भी हवाई साबित हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने उन्हें अकेला ही छोड़ दिया है। अफसरों का कहना है कि उनके पास बजट नहीं है, इसलिए लाइनों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के लगातार फरियाद से परेशान होकर अब अफसरों ने फोन उठाना तक बंद कर दिया है। वहीं ग्रामीणों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाना अब चुनौती साबित होता जा रहा है।
योजना भी सुचारू नहीं
गांव में दो साल पहले पेयजल पंपिंग योजना बनाई गई थी। यह भी अभी तक सुचारू नहीं की जा सकी है। इसके चलते ग्राम सभा के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।