महाशिवरात्रि आज, पीएम मोदी ने दी बधाई, सीएम योगी ने की पूजा

लखनऊ
महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। मंगलवार सुबह से ही भगवान शिव शंकर के मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है। तो वहीं, हरिद्वार गंगा से कांवर लेकर वापस लौटे कांवड़ियों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को महाशिवरात्रि की बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाशिवरात्रि के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मंगलकामनाएं। देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें। ओम नम: शिवाय।' तो वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-विधान से देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर विश्व-कल्याण की कामना की। साथ ही, सीएम योगी ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व व त्योहार हमारी परम्परा व राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से पर्व के अनुष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मेरठ के औघरनाथ मंदिर में पूजा की। तो वहीं, नोएडा स्थित सनातन धर्म मंदिर में लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पंडित ने बताया, "महाशिवरात्रि के दिन शिव जी और पार्वती माता की शादी हुई थी। मंदिर में कोरोना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई है।"

आपकों बता दें, पूरे प्रदेश से भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ गया। शिवरात्रि पर होने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर शिवालयों में सोमवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं।