सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से की ये अपील

नई दिल्ली
देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार से अपील की है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए ताकि पूरा देश भारत के इस महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर सके। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को देश नायक दिवस घोषित किया जाना चाहिए।