नोएडा
देश में पहली बार आज कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारत को धमाके से उड़ाया जाएगा। नोएडा के सेक्टर 93ए में आसमान को छूती इमारतों को चंद घंटों बाद गिरा दिया जाएगा। भ्रष्टाचार के प्रतीक बन चुकीं इन दो इमारतों को 'रावण और कुम्भकरण' के पुतले की तरह फूंक दिया जाएगा। कानून और न्याय की यह जीत उन लोगों के लिए 'विजयदशमी' से कम नहीं, जिन्होंने एक दशक तक इसके लिए अदालतों के चक्कर लगाए और एक बड़ी कंपनी के खिलाफ जंग चंदों के पैसों से जीती।
सुबह से ही तैयारी
सूरज निकलने से पहले ही तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया। आसपास की सोसायटी से लोग जरूरी सामान लेकर निकल गए हैं। सड़कें बंद कर दी गई हैं और इलाके में बाजारों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। हर तरफ सन्नाटा पसरता जा रहा है। धमाके से पहले सन्नाटा पसड़ता जा रहा है। सिर्फ ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया से जुड़े लोग यहां रह गए हैं।