बेंगलुरु में गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को मांस की बिक्री पर पांबदी लगा दी गई है। इसको लेकर बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि रविवार को बीबीएमपी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी मांस की दुकानें व बूचड़खाने बंद रहेंगे। यह आदेश स्थानीय भाषा में जारी किया गया है। इससे पहले भी बीबीएमपी द्वारा मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।