मौसम विभाग ने देश के 8 राज्यों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट

नई दिल्ली
होली से पहले ही दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनो में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसके चलते आठ राज्यों में हीटवेव (लू) के हालात बने रहने के आसार हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गुरुवार को हीटवेव के गंभीर हालात की चेतावनी भी जारी की है।

इन राज्यों में जारी हुआ हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राजस्थान के साथ-साथ जम्मू, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा और तेलंगाना में 17 मार्च से हीटवेव की स्थिति और ज्यादा गंभीर होगी। इसके अलावा उत्तर पश्चिमी भारत और गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा। हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

चक्रवात में बदलेगा कम दबाव का क्षेत्र
वहीं, इस बीच दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है और ऐसे आसार हैं कि अगले हफ्ते की शुरुआत में ये और तेज होकर चक्रवात में बदल जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, संभावना है कि कम दबाव का यह क्षेत्र, पूर्व-उत्तर-पूर्व की बढ़ेगा, जिसके चलते 19 मार्च की सुबह बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है।

चक्रवाती तूफान को श्रीलंका ने नाम दिया असानी
मौसम विभाग ने बताया कि 21 मार्च को निम्न दबाव का यह क्षेत्र चक्रवाती तूफान के रूप में और तेज होगा। इसके बाद 22 मार्च तक इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी म्यांमार की ओर बढ़ने के आसार हैं। इस चक्रवाती तूफान को श्रीलंका के मौसम वैज्ञानिकों ने 'असानी' नाम दिया है।