मंत्री नवाब मलिक 14 की हिरासत में ,उद्धव और शरद ने बुलाई आपात बैठक

मुंबई
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को बुधवार को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे में नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद आपात बैठक बुलाई है।

उधर, पीएमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान नवाब मलिक ने कहा, “प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुबह मेरे घर आए, मुझे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में ले गए, मुझे हिरासत में लिया और बाद में मेरा बयान दर्ज़ किया। उन्होंने मुझे कार्यालय में समन की कॉपी दी और इसपर हस्ताक्षर करने को कहा।” इसके पहले, गिरफ्तारी के दौरान मलिक ने कहा था कि वे झुकेंगे नहीं बल्कि लड़ेंगे और जीतेंगे।आठ घंटे की ईडी की पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दक्षिण मुंबई के ईडी कार्यालय से जैसे ही मलिक की गिरफ्तारी हुई। बाहर आए बड़ी तादाद में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने ‘झुकेंगे नहीं-झुकेंगे नहीं’ के नारे लगाना शुरू कर दिए।

जबकि, नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उनका इस्तीफा मांगा है। ईडी द्वारा नवाब मलिक की गिरफ़्तारी पर भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा, “आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने गिरफ़्तार किया। अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए यह महाराष्ट्र की परंपरा है।”

गिरफ्तारी पर क्या बोले नवाब मलिक
गिरफ्तारी के बाद भी नवाब मलिक के तेवर नरम नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि, लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। उन्होंने हाथ हिलाते हुए अपने समर्थकों को इशारा किया और ये संकेत दिया है हम झुकेंगे नहीं। नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा है, 'ना डरेंगे ना झुकेंगे. 2024 के लिए तैयार रहिए।'