यूवती और छात्रा से मनलचलो ने की सरेराह छेड़छाड़

भोपाल। बागसेवनिया पुलिस ने जहॉ एक युवती की शिकायत पर उसे बीते काफी से पीछा कर परेशान करने वाले मनचले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं छोला मंदिर पुलिस ने भी छात्रा का पीछा कर अशलील छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने बताया कि वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। उसके मोहल्ले में ही रहने वाला शुभम नामक युवक बीते करीब एक साल से उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। युवती उसे नजर अदांज करती रही और किसी से शिकायत नहीं कि। बीते दिनो आरोपी युवती के घर के सामने जा पहुंचा और वहॉ हंगामा करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने मां को सारी बात बता दी। युवती के परिजनों ने मनचले के परिवार वालो से शिकायत करते हुए उसे समझाइश देने की बात कही। दो दिन पहले शुभम ने फिर युवती का पीछा किया और रास्ते में उसके साथ अशलील हरकत की। तंग आकर युवती ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। उधर छोला मंदिर इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय कालेज छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि कालेज आते जाते समय मोहल्ले में रहने वाला अनिकेत नामक युवक काफी दिनों से उसका पीछा कर छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। बीते दिनो दोपहर के समय आरोपी ने उसे रोककर अश्लील हरकत की। बाद मे युवती ने उसकी करतूत परिवार वालो को बताई, परिजन उसे लेकर थाने जा पहुंचे। दोनो ही मामलो मे पुलिस ने मनचलो ने मामले दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।