पुणे
महाराष्ट्र के पुणे जिले की रहने वाली एक 25 साल की मॉडल ने ये आरोप लगाया है कि उसे फिल्मों में काम करने का झांसा देकर कुछ लोगों ने उसका शारीरिक शोषण किया है। युवती ने 3 लोगों पर ये आरोप लगाया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। खबर के मुताबिक, पुणे के हडपसर की रहने वाली युवती ने जो कि पेशे से एक मॉडल है, उसने तीन लोगों के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मॉडल की शिकायत के आधार पर वारजे पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी फिल्म प्रोडक्शन लाइन से ताल्लुक रखते हैं और एक फिल्म की शूटिंग पर काम भी कर रहे हैं।
आरोपी 6 लाख से ज्यादा ऐंठ भी चुके हैं
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो जुलाई 2017 से यौन शोषण का शिकार हो रही है। साथ ही युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने उसका एक फोटोशूट किया था, जिसके आधार पर उससे 10 लाख रुपए वसूल करने की कोशिश की थी और अब आरोपी युवती की कुछ अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी शिकायतकर्ता से अभी तक 6.41 लाख रुपए वसूल चुके हैं।
शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी है युवती
युवती ने कहा है कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती है। उसने कई शॉर्ट फिल्मों में काम भी किया है। ऐसे ही एक शूट के दौरान फिल्म प्रॉडक्शन में काम करने वाले आरोपी से उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद रोल दिलाने का वादा कर आरोपी ने मॉडल का यौन शोषण किया और फिर उसका अश्लील फोटोशूट भी किया।