नई दिल्ली
आबादी के लिहाज से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत में कोरोना महामारी अब काबू में है। यहां कोरोना के 4 करोड़ से ज्यादा मरीज मिले थे। हालांकि, उनमें से ज्यादातर ठीक हो गए। अब तक यहां महामारी की तीन लहर आ चुकी हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की चौथी लहर के आने की संभावना से चिंतित हैं। कोरोना के नए मिल रहे मरीजों की संख्या यूं तो अब काफी कम है, लेकिन इनमें कुछ वृद्धि देखी गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में 2,380 नए मामले दर्ज हुए हैं।
इससे पहले, बुधवार को 24 घंटे में 2,067 नए मामले सामने आए थे, जो मंगलवार को दर्ज किए गए 1,247 नए मामलों से ज्यादा थे। यानी पिछले तीन दिनों का औसत देखें तो कोरोनावायरस के संक्रमण में तेजी आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह तक डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 0.53 प्रतिशत थी जबकि वीकली कोविड पॉजिटिवटी रेट 0.43 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा खबर बता रही है कि, पिछले 24 घंटों में भारत में करीब 4.5 लाख टेस्ट किए गए।
देश में अब तक कुल 187.07 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। वहीं, फिलहाल 13,433 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली, मुंबई समेत कुछ महानगरों में इन मरीजों की संख्या में तेजी आई है।