250 से ज्यादा MNS कार्यकर्ता हिरासत में, लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का मामला

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री यूरोप दौरे के तीसरे दिन डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे फ्रांस का रुख करेंगे, जहां उनकी मुलाकात हाल ही में दोबारा सत्ता में आए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से होगी। खास बात है कि बुधवार को पीएम मोदी के यूरोप दौरे का आखिरी दिन है। शिखर सम्मेलन में डेनमार्क, आईलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्री शामिल होंगे। पहली बार यह समिट साल 2018 में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई थी। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी है कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाने पर अब तक 250 से ज्यादा महाराष्ट्र नवनिर्माण कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
 
मुंबई में कुल 1140 मस्जिदें हैं और इनमें से 135 ने आज सुबह 6 बजे से पहले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाने वाली इन 135 मस्जिदों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।