महाराष्ट्र में 41 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, जानिए देश-दुनिया में कोरोना के हालात

नई दिल्ली
देश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना के 41,327 नए मामले सामने आए। इस दौरान 29 मरीजों की मौत हुई। राज्य में फिलहाल 2,65,346 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यहां बीते 24 घंटे में आठ ओमिक्रॉन मामलों की सूचना मिली, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,738 हो गई है।

इस बीच मुंबई में यूएई सहित दुबई से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से सात दिवसीय होम क्वारंटीन और आगमन पर आरटी-पीसीआर जांच में छूट दी गई है। बीएमसी ने इसकी जानकारी दी है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,895 नए मामले सामने आए और 11 मरीज़ों की मौत हुई। यहां सक्रिय मामले 60,371 हैं।

वहीं, केरल में कोरोना के 18,123 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,03,864 हैं, जबकि महामारी की वजह से अब तक 50,832 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मृत्यु तालिका में 150 मौतों को जोड़ा गया है।

राज्यों में कोरोना के हालात

ईरान में पहली बार ओमिक्रॉन से तीन मौतें
ईरान में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ से संक्रमित होने के बाद देश में तीन लोगों की मौत हो गई। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी। हालांकि, ईरान में ओमिक्रॉन का पहला मामला मध्य दिसंबर में सामने आया था। लेकिन यह पहली बार है, जब इससे मौत हुई है।

टीवी चैनल के मुताबिक, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी मोहम्मद हाशेमी के हवाले से यह भी कहा कि ओमीक्रोन के एक अन्य मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं दी। वैश्विक महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से कोविड-19 से ईरान में 1,32,000 लोगों की जान गई है जो पश्चिम एशिया में मृत्यु दर के लिहाज से सबसे बुरी है। पिछले साल, अकेले 24 अगस्त को 709 लोगों की मौत हो गई थी।