नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Case) के 71,365 नए मामले आए 1,72,211 लोग रिकवर हुए और 1,217 लोगों की कोरोना से मौत हुई .देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) अब 4.54 फीसदी है. अबतक देश में के 4 करोड़ 24 लाख 10 हजार 976 केस दर्ज किए जा चुके हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) कोरोना की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 8 लाख 92 हजार 828 हो गई है. जिसके बाद कुल मामलों की सक्रिय दर में भी कमी देखने को मिली है और यह 2.11% हो गई है. जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 4.5% तक पहुंच गई है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर (7.57 फीसदी हो गई है.
रिकवरी दर वर्तमान में 96.70 फीसदी हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 5 हजार 279 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 30 हजार 814 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 10 लाख 12 हजार 869 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 71 हजार 726 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 74 करोड़ 46 लाख 84 हजार 750 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
अबतक करीब 170 करोड़ खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 170 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 53 लाख 61 हजार 99 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 170 करोड़ 87 लाख 6 हजार 705 डोज़ दी जा चुकी हैं.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 82 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोना वायरस (Coronavirus) रोधी टीके (Vaccination) की पहली खुराक दी जा चुकी है.कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,107 नये मामले सामने आये और महामारी से 57 और लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,16,243 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 1,43,155 हो गई है.
कल के मुकाबले आज इतने बढ़े केस
वहीं अगर कल की बात करें तो कल देश में कोरोना के 67,597 नए कोरोना केस आए थे और 1188 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी.