मंगलूरु
कर्नाटक में तीन दिनों के बीच दूसरी हत्या से तनाव है। खबर है कि मंगलूरु के सूरतकल जिले में अज्ञात लोगों ने 23 वर्षीय युवक का कत्ल कर दिया। हालांकि, वारदात की वजह अब तक साफ नहीं है। पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। दो दिन पहले ही बेल्लारी में रहने वाले युवक की हत्या का मामला सामने आया था।
मंगलूरु पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया, 'रात करीब 8 बजे एक घटना हुई, जहां सूरतकल में कृष्णपुरा काटिपल्ला रोड के पास 4-5 लोगों ने 23 साल के युवक पर बेरहमी से हमला कर दिया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।' इस घटना के बाद सूरतकल में बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'युवाओं के एक समूह की तरफ से उसपर घातक हथियारों से हमला किया गया था। सूरतकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। सूरतकल, मुल्की, बाजपे, पनंबूर में धारा 144 लागू कर दी गई है।' उन्होंने बताया कि वह एक चश्मदीद की शिकायत दर्ज कर रहे हैं, जो वारदात के वक्त युवक के साथ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम फैजल है। उसका पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने मुस्लिम नेताओं से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। कहा गया, '29 जुलाई को क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। कानून और व्यवस्था के मद्देनजर हमने सभी मुस्लिम नेताओं से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। जल्दी उचित और निष्पक्ष रूप से न्याय होगा।'
साथ ही पुलिस ने किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा, 'घटना के पीछे की वजह और दोषियों की पहचान की जांच की जा रही है… मं सभी नागरिकों से किसी अफवाहों को नहीं मानने की अपील करता हूं।' दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की भी हत्या हो गई थी। वारदात के समय युवक दुकान बंद कर अपने घर की ओर लौट रहा था।