नई दिल्ली
मणिपुर में नई सरकार के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। रविवार को इंफाल में मणिपुर बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। शनिवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित बंगले पर बीजेपी नेताओं की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा एन बीरेन सिंह भी शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मणिपुर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है।
बता दें कि 10 मार्च को मणिपुर विधानसभा के नतीजे घोषित होने के बाद से भाजपा अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं कर पाई थी। बीजेपी उग्रवाद प्रभावित मणिपुर के 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतकर सत्ता में लौटी है। बीजेपी 2017 में कांग्रेस की 28 सीटों की तुलना में सिर्फ 21 सीटें होने के बावजूद दो स्थानीय दलों- एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने में सफल रही थी। हालांकि, इस बार, भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत हासिल करने में कामयाब रही। भाजपा का चुनावी मुद्दा यह था कि पार्टी को दिया गया वोट अशांत राज्य में शांति लाएगा।
मणिपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू और पार्टी नेता भूपेंद्र यादव इम्फाल पहुंचे हुए हैं। बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुने जाने पर सीतारमण ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा निर्णय है, ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी क्योंकि केंद्र पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है।