नई दिल्ली
आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के जीवन का अहम डॉक्यूमेंट बन गया है। इस कार्ड के जरिए ही कई सरकारी और प्राइवेट काम हो पाते हैं। सब्सिडी स्कीम का फायदा मिलता है, बच्चों का एडमिशन कराने में काम आता है, बैंक में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी होता है, ऐसे ही कई जरूरी काम है जो आधार के बिना पूरा होना असंभव है। इसी से आधार में आपकी हर जानकारी सही होना बहुत महत्वपूर्ण है। आधार में जिन डिटेल्स का सही होना बहुत जरूरी है उनमें आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, जेंडर, डेट ऑफ़ बर्थ हैं। ऐसे में इन डिटेल्स को ठीक कराना बहुत जरूरी है। UIDAI ने आधार में हुई गलती को सही करने के प्रोसेस को बहुत ही आसान बना दिया है। अब आप बिना लाइन में लगे और घर बैठे ये काम कर के अपने आधार में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जेंडर और डेट ऑफ़ बर्थ सही कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल में:
Aadhaar में अपनी डिटेल्स को चेंज कराने के लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
> https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
> My Aadhaar क्लिक करें और Book an appointment का पेज खुल जाएगा।
> अब आधार सेवा केंद्रों चुनने के लिए ड्रॉपडाउन में अपना शहर और स्थान चुनें।
> Proceed to book appointment पर क्लिक करें।
> मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
> ओटीपी दर्ज करें और वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।
> टाइम स्लॉट चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें. ऐसा कर आपकी अप्वाइंटमेंट पूरी हो जाएगी।
– नया आधार बनवाने
– नाम अपडेट
– पता अपडेट
– मोबाइल नंबर अपडेट
– ईमेल आईडी अपडेट
– जन्मतिथि अपडेट
– जेंडर अपडेट
– बायोमेट्रिक अपडेट