मुंबई।
महाराष्ट्र में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विश्वास मत के दौरान क्रॉस वोटिंग और गैर हाजिर करने वाले विधायकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पार्टी ने 11 विधायकों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। इस बीच, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और दूसरे नेताओं से मुलाकात की है।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बहुमत परीक्षण में 11 विधायक शामिल नहीं हुए थे। इनमें सात विधायक ऐसे हैं, जो एमएलसी चुनाव और बहुमत परीक्षण में शामिल हैं। पार्टी ने इन सभी विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इन सभी पर कार्रवाई लगभग तय है।
कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव में दो प्रत्याशी दिए थे। पार्टी ने विधायकों को साफ हिदायत दी थी कि पहली वरीयता चंद्रकांत हंडारे और दूसरी वरीयता भाई जगताप को दी जाए। पर विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से पहली वरीयता वाले चंद्रकांत हंडारे हार गए। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हंडारे की हार को कांग्रेस नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में कार्रवाई लगभग तय है।