एनआईए ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आंतकी को पकड़ा 

बेंगलुरु । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस और अल-कायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के खिलाफ मुंबई और बेंगलुरु में कई स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान संदिग्धों के ठिकानों से डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बेंगलुरु से एनआईए ने एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया है। आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी का नाम आरिफ बताया जा रहा है। पुलिस और एजेंसी ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है, उसका नाम मोहम्मद आरिफ है। आरिफ बेंगलुरु से सीरिया जाने की फिराक में था। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने कहा कि विशिष्ट जानकारी के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, बीती रात पुलिस ने बेंगलुरु में मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है। मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि आरिफ चार साल पहले बेंगलुरु में बस गया था। उसकी एक पत्नी और दो बच्चे हैं। सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने आईएसआईएस और अल-कायदा से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरु और मुंबई में तलाशी ली थी। तलाशी के बाद बेंगलुरु से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version