दिल्ली में हटेगा नाइट कर्फ्यू? आज DDMA की अहम बैठक, जानें राजधानी में

 नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया था। शुक्रवार को LG अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। दिल्ली में स्कूल खोलने और नाइट कर्फ्यू हटाने को लेकर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है।

जानें कब आया था तीसरी लहर का पीक?
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। न केवल राजधानी में बल्कि पूरे देश में नए मामलों में कमी आई है। 13 जनवरी को दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यही तीसरी लहर की पीक थी और इसके बाद केस कम होने शुरू हो गए। 13 जनवरी को 28 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के पार पहुंच गया था।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीडीएमए की बैठक में स्कूलों केसाथ जिम, स्पा औऱ अन्य जगहों पर छूट देने का भी विचार किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने सिफारिश की थी कि अब राजधानी में कोविड की स्थिति में सुधार है इसलिए स्कूल खोल देने चाहिए। सामान्य रूप से स्कूल खुलने से छात्रों को भी राहत मिलेगी।

Exit mobile version