अब चार बीवी, 40 बच्चे नहीं चलेगा, सांसद साक्षी महाराज ने कुछ ऐसे राजेश्वर सिंह के लिए लखनऊ में मांगा वोट

लखनऊ

उन्नाव से भाजपा सांसद हरि सच्चिदानन्द साक्षी ने सरोजनीनगर में पार्टी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह के लिए वोट मांगा। गुरुवार को सरोजनीनगर स्कूटर्स इंडिया चौराहा स्थित एक होटल में लोधी समाज की ओर से आयोजित समारोह में वह शामिल हुए। लोधी समाज ने पूर्व ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह के समर्थन में स्वागत समारोह का आयोजन किया था। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री है लेकिन नेता पूरे विश्व के है। मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आने वाले समय में जनसंख्या नियंत्रण और समान आचार संहिता कानून बनाएगी। जनसंख्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिन्तित है। उन्होंने कहा कि इस देश में अब चार बीवी, 40 बच्चे नहीं चलेगा।

साक्षी महाराज ने कहा कि राजेश्वर सिंह के परिवार के कई सदस्य प्रशासनिक सेवा में हैं। वह खुद प्रवर्तन निदेशालय में संयुक्त निदेशक रहे। वह विधायक या मंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने उज्जवला गैस योजना, पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय योजना चलाईं जो किसी एक वर्ग नहीं, सर्व समाज के लिए हैं। विरोधी दल के नेता केवल एक समुदाय के लोगों का विकास करने की बात करते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन माफियाओं को जेल भेजा है, यदि सपा सरकार आई तो वही माफिया सरकार चलाएंगे। कार्यक्रम आयोजक सेक्टर वार्डेन राजेन्द्र लोधी, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, पूर्व सांसद रीना चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
 

भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय में रहते हुए अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की। अवैध तरीके से लूटी गई करोड़ों रुपए की सम्पत्ति जब्त कराई। उन्होंने कहा कि नौकरी में रहते हुए एहसास हुआ कि सरकार में रहकर इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कानून होना चाहिए। ताकि दोबारा कानून के साथ खेल न सके।