अब गुरदासपुर में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने की 5 राउंड फायरिंग
गुरदासपुर
गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। गश्त करने वाली टीम ने ड्रोन पर 5 राउंड फायरिंग भी की। साथ ही अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन वापस पाकिस्तान के इलाके में चला गया है। इससे पहले फिरोजपुर में पाक ड्रोन देखा गया था।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया कि घटना सोमवार सुबह साढ़े 12 की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर सेक्टर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी। ड्रोन की आवाज सुनने के बाद बीएसएफ के जवान सक्रिय हो गए। देर रात गश्त करने वाली टीम ने ड्रोन पर 5 राउंड फायरिंग भी की।
अधिकारियों ने बताया कि गश्त कर रही टीम द्वारा फायरिंग करने के बाद ड्रोन पाकिस्तान के इलाके में चला गया। ड्रोन के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान का ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजने का मकसद क्या था?
फिरोजपुर में भी दिखा था पाक ड्रोन
एक दिन पहले फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान ड्रोन को देखा गया था। हालांकि उस वक्त बीएसएफ की टीम ड्रोन को गिराने में सफल रही थी। ड्रोन को गिराने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन भी किया गया। बीएसएफ को ऐसी आशंका थी कि ये चाइना मेड ड्रोन हेरोइन या हथियार की खेप फेंक लौट रहा था।