अब रेलवे कर्मचारियों 15 अप्रैल तक APAR अपडेट कर सकेंगे

नई दिल्ली
 रेलवे (Railway) ने कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल रेलवे द्वारा कर्मचारियों को ई-एपीएआर (E-APAR) को अपडेट करने की तारीख को बढ़ा दिया गया। जिसके बाद अब कर्मचारी 15 अप्रैल तक APAR अपडेट कर सकेंगे। 15 अप्रैल के बाद कर्मचारियों को APAR अपलोड करने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं इसके जरिए प्रमोशन (Promotion), वेतन (pension) और एनुअल रिटर्न भरने संबंधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा पेंशन के लिए भी e-apar जरूरी है।

दरअसल HRMS प्रणाली के माध्यम से दाखिल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद एचआरएमएस प्रणाली के माध्यम से एपीएआर दाखिल करने के लिए समय सीमा को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। बोर्ड के पत्र दिनांक 03.03.02022 के संदर्भ में, वर्ष 2020-21 के लिए एपीएआर दाखिल करने से संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को निम्नानुसार बढ़ाया गया था:

    स्व-मूल्यांकन- 10.03.2022
    रिपोर्टिंग अधिकारी- 15.03.2022
    समीक्षा और स्वीकृति- 20.03.2022

इसके बाद, प्रक्रिया को पूरा करने में नई प्रणाली के साथ गैर-परिचित होने का हवाला देते हुए बोर्ड के कार्यालय में विभिन्न संदर्भ प्राप्त हुए हैं। बोर्ड के कार्यालय में इन अनुरोधों पर विचार किया गया है और यह निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2020-21 के लिए APAR की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने की समय-सीमा 15.04.2022 तक बढ़ाई जाए। यह सलाह दी जाती है कि इसके बाद कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा और लंबित एपीएआर के संबंध में मौजूदा नियम/प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।

वहीँ ये आदेश यह सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है। रेलवे के कार्यपालक निदेशक, वेतन आयोग-II एम. के. गुप्ता द्वारा कर्मचारियों को रेलवे द्वारा द्वारा प्रदान किए गए एपीएआर को अंतिम रूप देने के लिए लंबित वर्तमान स्थिति और निर्देश दिए है। इसके लिए कुल एपीएआर 9,24,359 , स्व-मूल्यांकन लंबित एपीएआर को 15,983 आँका है। इसके अलावा रिपोर्टिंग अधिकारी के पास लंबित एपीएआर को 85,179, समीक्षा प्राधिकारी के पास लंबित E-APAR 9,9044 और स्वीकार करने वाले प्राधिकारी के पास लंबित APAR को 14494 अंतिम रूप दिया गया है।