नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है। हम तेजी से देश की सड़कों को बेहतर कर रहे हैं। यही नहीं नितिन गडकरी ने दावा किया है कि 2024 तक देश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बेहतर कर देंगे। गडकरी ने कहा हमारी सड़कें हमारी संपन्नता से जुड़ी हैं। जॉन कैनेडी का वाक्य मैं हमेशा याद रखता हूं, उन्होंने कहा था कि अमेरिका की सड़के अच्छी हैं इसलिए अमेरिका अमीर नहीं है बल्कि यहां की सड़कें अच्छी हैं इसलिए अमेरिका अमीर है।
2024 तक देश की सड़कों को अमेरिका की तरह बनाएंगे
2024 तक देश की सड़कों को अमेरिका की तरह बनाएंगे गडकरी ने कहा कि मैं इसी बात पर भारत को आत्म निर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने देश को समृद्धशाली बनाने का संकल्प लिया है और मैं इस संकल्प को पूरा करना चाहता हूं। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 समाप्त होने से पहले हिंदुस्तान की सड़के अमेरिका के बराबर होगा। इससे रोजगार निर्माण होगा, निकास होगा, कृषि विकास और पर्यटन भी बढ़ेगा। लेकिन जिस तरह से लोगों पर टोल टैक्स का दबाव बढ़ रहा है उसको लेकर नितिन गड़करी ने बड़ा ऐलान किया है।]
आधार कार्ड के आधार पर बनेगा टोल पास
आधार कार्ड के आधार पर बनेगा टोल पास नितिन गडकरी ने ऐलान किया है जिन जगहों पर टोल प्लाजा है और उसके आस-पास के निवासियों को टोल देना पड़ता है उन्हें अब इन टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा। गडकरी ने कहा कि मुझे यह सुझाव मिला था कि स्थानीय लोगों को संबंधित टोल प्लाजा पर छूट मिलनी चाहिए और इसके लिए उन्हें उनके आधार कार्ड पर टोल पास बनाना चाहिए। मैंने इस सुझाव को स्वीकार कर लिया है और निर्देश दे दिया है कि आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय लोगों को टोल प्लाजा से छूट के लिए पास बनाया जाए। खत्म होंगे ये टोल प्लाजा खत्म होंगे ये टोल प्लाजा यही नहीं नितिन गडकरी ने कहा कि 60 किलोमीटर के भीतर दूसरा टोल प्लाजा नहीं हो सकता है, यह गैर कानूनी है, लिहाजा हमने इसे खत्म करने का फैसला लिया है। नितिन गडकरी ने कहा कि 60 किलोमीटर के भीतर दूसरा टोल नहीं हो सकता है, मैं इसे खत्म कर रहा हूं, यह गैर कानूनी है। तीन महीने के भीतर अगर 60 किलोमीटर के अंदर दूसरा टोल होगा तो उसे बंद किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को इन टोल के खत्म होने से भी काफी राहत मिलेगी।