धर्मशाला
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास ने कहा कि जिला के 21 खंडों के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारी पहली जनवरी को लंच के समय गेट मीटिंग करेंगे। इस गेट मीटिंग में सभी कर्मचारियों को संगठन की आगामी गतिविधियों तथा बजट सत्र में पेंशन बहाली कैसे प्रदेश सरकार से करवाई जाए, इस पर रणनीति बनाएंगे। इसके साथ एनपीएस की खामियों पर भी कर्मचारी मंथन करेंगे। जिला प्रधान ने कहा राज्य कार्यकारिणी के दिशा-निर्देश अनुसार यह गेट मीटिंग हर सभी 12 जिलों के कार्यालयों में की जा रही है। उन्होंने कहा 11 दिसंबर को सरकार ने पेंशन बहाली के लिए कमेटी फ्रेम करने की अधिसूचना निकाल दी है। लेकिन संगठन अभी भी बजट सत्र की तैयारियों में जुटा हुआ है, क्योंकि अगर पेंशन बहाल हुई तो हिमाचल के एक लाख कर्मचारी सरकार का धन्यवाद करेंगे और अगर कमेटी की कोई रिपोर्ट नहीं आई तो एनपीएस कर्मचारी शिमला में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला प्रधान ने कहा कि इसके साथ नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का 2022 का कैलेंडर भी हर कार्यालय तक पहुंचाया जा रहा है और सभी खंडों में सदस्यता की शुरुआत भी पहली जनवरी से की जा रही है जिला प्रधान ने सभी कर्मचारियों को इस आह्वान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह किया है और सरकार से मांग रखी है कि जल्द कमेटी के सदस्यों की घोषणा की जाए, जिससे बजट सत्र से पहले कमेटी की रिपोर्ट आ सके।