आपत्तिजनक वीडियो बनाया ननद-भाभी का, फिर की हैरान करने वाली करतूत

लखनऊ
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए ऐंठने वाले गिरोह ने ननद-भाभी की आपत्तिजनक हालत में फोटो और वीडियो हासिल कर ली। धोखे से रिकॉर्ड की गई वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए तैयार रखने के लिए कहा गया। घर की महिलाओं के साथ हुई घटना के बारे में पता चलने के बाद गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। लखनऊ के इन्दिरानगर निवासी महिला का भाई बिजली विभाग में कार्यरत है। पीड़िता के मुताबिक 2 अप्रैल की शाम छह बजे करीब उसे अंजान नम्बर से कॉल आई थी। फोन उठाने पर बात करने वाले व्यक्ति ने महिला का भाई होने का दावा किया। उसने कहा कि वह मीटर चेक करने के लिए एक घर में आया था। जहां मीटर चेक करते वक्त एक लड़की ने अचानक से कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इस दौरान लड़की ने वीडियो भी बना लिया था। वह कमरे में मौजूद था। उसी वक्त चार लोग और आ गए। जिन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि तुमने हमारी बहन को बिना कपड़ों के देखा है। तुम्हें हम जेल भिजवा देंगे। युवक के माफी मांगने पर उससे कहा कि तुम भी अपने घर की किसी महिला से बात कराओ। इसलिए मैं तुम्हे कॉल कर रहा हूं। बहन मुझे बचा लो। यह बात सुनते ही महिला दंग रह गई। भाई को बचाने के लिए वह गिड़गिड़ाने लगी। इस पर एक व्यक्ति ने महिला से कहा कि तुम ऐसे कमरे में चली जाओ। वहां पहुंचने के बाद महिला को वीडियो कॉल की गई। फिर उससे भाई को छुड़ाने के लिए कपड़े हटाने के लिए कहा गया। भाई को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए महिला ने कहे मुताबिक कपड़े हटा दिए।

पीड़िता के मुताबिक जब वह वीडियो कॉल कर रही थी। उस वक्त उसने दरवाजा बंद नहीं किया था। इस बीच ही उसकी भाभी भी कमरे में आ गई। जिन्होंने महिला को आवाज लगाई। उनकी बात सुन कर कॉल करने वाले शख्स ने महिला से दूसरी महिला को भी वीडियो कॉल में सामने लाने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर वह वीडियो वॉयरल करने की धमकी देना लगा। ननद और देवर पर आई मुसीबत को भांपते हुए दूसरी महिला भी वीडियो कॉल से जुड़ गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने दबाव बना कर दोनों के कपड़े हटवा दिए थे और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था।  

वीडियो डिलीट करवाना है तो रुपये तैयार रखो
पीड़िताओं के मुताबिक रुपये की मांग होने पर वह लोग डर गई थीं। वहीं, दूसरे कमरे में मौजूद परिवार के लोगों को कुछ गलत होने का अंदेशा हो गया था। दबाव देकर पूछे जाने पर महिलाओं ने पूरी घटना के बारे में बता दिया था। जिसके बाद महिला के भाई को फोन कर पूछताछ की गई। तो उसने बताया वह ऑफिस में था। वह किसी के घर चेकिंग के लिए नहीं गया था। भाई की यह बात सुन कर महिला हैरान रह गई। इसके बाद ही पीड़ित परिवार ने गाजीपुर कोतवाली पहुंच कर धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार के अनुसार महिला ने एक मोबाइल नम्बर की डिटेल दी है। जिसे सर्विलांस पर लेकर छानबीन की जा रही है।