ओमिक्रॉन के केसों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 300 के पार पहुंचे मामले

 नई दिल्ली
देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एक ही दिन में देश भर में रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 341 पार हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को ही ओमिक्रॉन के केसों ने 200 का आंकड़ा पार किया था। बुधवार को 44 नए मामले ही मिले थे। सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु में मिले हैं, जहां एक साथ 33 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 23 और कर्नाटक में 12 नए केस मिले हैं। इसके अलावा गुजरात और दिल्ली में 7-7 नए केस पाए गए हैं। वहीं ओडिशा में भी दो नए केस दर्ज हुए हैं।

इसके साथ ही महाराष्ट्र ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित राज्यों में सबसे आगे है। सूबे में अब तक 88 केस ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर दिल्ली है, जहां कुल 64 केस अब तक मिले हैं। इसके अलावा तेलंगाना में 38 और तमिलनाडु में 34 केस मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोई केस नहीं मिला था और इससे उम्मीद की जा रही थी कि शायद सूबे में ओमिक्रॉन से कुछ राहत मिल सकेगी। लेकिन यह बढ़त अगले ही दिन खत्म हो गई और फिर से 23 नए केस पाए गए हैं। इनमें से 17 लोगों को कोई लक्षण नहीं मिले हैं, जबकि 6 लोगों में मामूली ही लक्षण हैं।

गुरुवार को महाराष्ट्र में मिले नए केसों में से सबसे ज्यादा पुणे में 17 पाए गए हैं। इसके अलावा मुंबई में 5 नए मामले मिले हैं। इस बीच गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। यही नहीं कई राज्यों में स्कूलों को एक बार फिर से बंद करने पर विचार चल रहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तो एक मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से यह अपील भी की है कि नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को देखते हुए 5 राज्यों के चुनावों को ही फिलहाल स्थगित कर दिया जाए।