नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 1000 पर पहुंचने वाली है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जो बयान दिया है वो डराने वाला है। उनका कहना है कि बिना यात्रा इतिहास (ट्रेवल हिस्ट्री) वाले लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं और इससे पता चलता है कि यह अब समुदाय में फैल रहा है। जैन का यह बयान एक तरह से चेतावनी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अबतक जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 115 सैंपल में से 46 में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। विदेशे से आने वाले लोगों सहित 115 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर वे अस्पतालों में भर्ती हैं।
ओमिक्रॉन मरीजों की बात करें तो देश में अबतक 961 लोगों में नए वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें से 263 दिल्ली, 257 महाराष्ट्र, 97 गुजरात, 69 राजस्थान और 65 केरल से हैं। आज के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं क्योंकि केवल 24 घंटे में ओमिक्रॉन के मामलों में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा कोरोना के 13,154 नए केस मिले हैं। इस संख्या में कल की तुलना में 43 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं यूनाइटेड किंगडम के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने भारत में कुछ दिनों के भीतर ओमिक्रॉन के मामलों में बेतहाशा वृद्धि होने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यह अनुमान लगाना कठिन है कि दैनिक मामले कितने अधिक हो सकते हैं।