पीतमपुरा: जर्जर हुई डीडीए की इमारत, छतों पर पेड़ उगने से कभी भी हो सकता है हादसा

नई दिल्ली 
हर चीज अपने स्थान पर ही शोभा देती हैं। कम से कम पेड़ तो छत पर अच्छे नहीं हैं। वह भी पीपल के। पीतमपुरा के एचपी ब्लाक में डीडीए की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई इमारत कुछ ऐसी ही है। यह कभी आबाद नहीं हो सकी और अब दस वर्ष से ज्यादा समय से जर्जर है। तीन मंजिला इमारत में 24 फ्लैट हैं, जिनकी छत के ऊपर 20 फीट तक ऊंचे पीपल के पेड़ उग गए हैं। अब इन फ्लैट की हालत ऐसी हो गई है कि कभी भी जमींदोज हो सकते हैं। इससे कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। फ्लैट की जर्जर हालत के कारण पास के घरों में रहने वाले लोग डरे हुए हैं क्योंकि इमारत की छतों, खिड़कियों, छज्जों का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है। अब असामाजिक तत्वों ने इमारत को नशे का अड्डा बना लिया है। देखरेख के अभाव में इस इमारत से दरवाजे, पंखे, लोहे की खिड़कियां चोरी हो चुकी हैं। नशे की आपूर्ति करने के लिए लोग यहां से लोहे की ग्रिल तक उखाड़कर ले गए हैं।

स्थानीय पार्षद समेत आसपास के लोगों ने इसको लेकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों व पार्षद की माने तो यह इमारत अब आसपास के लोगों व राहगीरों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है। गुरुवार को इस बिल्डिंग का दौरा करने नगर निगम केशवपुरम जोन के आयुक्त नवीन अग्रवाल भी पहुंचे थे। इस दौरान वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।