मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन कर टिकट खरीदकर पुणे मेट्रो में सवार हुए पीएम मोदी

पुणे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे जहां उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी स्टेशन पर पहुंचकर डिजिटल एप से टिकट खरीदा। इसके बाद पीएम मेट्रो में सवार हुए। यात्रा के दौरान वे स्कूल के छात्र-छात्राओं से बात करते नजर आए। पीएम ने इसके अलावा शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

पीएम मोदी की मेट्रो सवारी के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने मेट्रो में पुणे के गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक की यात्रा की। इस दौरान छात्र-छात्राओें की बातों को वे ध्यान से सुन रहे थे और जवाब दे रहे थे।

पीएम मोदी ने 24 दिसंबर 2016 को मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी, जो 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रही है। यह मेट्रो परियोजना पुणे में शहरी आवाजाही के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने का एक प्रयास है।

वहीं इससे पहले उन्होंने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इसी के साथ गरवारे मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे कई विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला भी रखी।