न्यू चंडीगढ़ में पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- देश के हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की योजना

जेएनएन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू चंडीगढ़ स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन कर दिया है। इस अस्पताल का लाभ सात राज्यों पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को होगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है। जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगीं, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे। उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।

पीएम ने कहा, अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता। किसी भी देश का हेल्थकेयर सिस्टम तभी मजबूत होता है, जब वो हर तरह से समाधान दे, कदम-कदम पर उसका साथ दे, इसलिए बीते आठ वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश नई उंचाइयों को प्राप्त करने के लिए बढ़ रहा है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर से पंजाब-हरियाणा के साथ भी हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ होने वाला है। मैं आज इस धरती का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। पंजाब स्वतंत्रता सेनानियों, अपनी परंपरा को पंजाब ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत भी समृद्ध रखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए वह धन्यवाद करते हैं। कुछ दिन पहले ही लाल किले से हम सभी ने अपने देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाएं को विकसित होना भी उतना ही जरूरी है। जब लोगों को आधुनिक अस्पताल व सुविधा मिलेगी और वह जल्दी स्वस्थ्य होंगे। उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी। पीएम ने कहा कि आज कैंसर अस्पताल देश को एक आधुनिक अस्पताल मिला है। यह सेंटर देश विदेश में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाकर लोगों का जीवन बचा रहा है। भारत सरकार कैंसर के क्षेत्र में अग्रिण रोल निभा रहा है। टाटा मेमोरियल के पास 1.5 लाख मरीजों के इलाज की सुविधा तैयार हो गई है। यह कैंसर मरीजों को राहत देने वाला है।

पीएम ने कहा कि पहले लोग पीजीआइ आते थे, जहां काफी भीड़ होती थी। कई परेशानियां रहती हैं। अब तो बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में एम्स बन गया है। जिसको बिलासपुर नजदीक पड़ता है वह वहां जाएगा, जिसको मोहाली नजदीक पड़ता है वह यहां आएगा। पीएम ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले सात-आठ साल में जितना हुआ है उतना पिछले 70 सालों में नहीं हुआ। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने एलजीपी देकर धुएं से होने वाली बीमारी से बचाया है। गांव में जितने अच्छे अस्पताल होंगे, उतनी जल्दी रोग का पता चलेगा। हमारी सरकार गांव-गांव को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ने के लिए 1.5 लाख से ज्यादा हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर बनवा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि 1.25 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया है। पंजाब में भी लगभग 3000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेवा दे रहे हैं। देशभर में 22 करोड़ लोगों कैंसर से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इसमें जितने भी साथियों में कैंसर की पहचान शुरुआती दौर में हो पाई है उन्हें गंभीर बीमारी से बचाया गया है। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज पर काम कर रही है। एक समय में देश में एम्स 7 हुआ करते थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 21 हो गई है। बठिंडा में भी एक बेहतरीन सेवाएं दे रहा है। कैंसर के अस्तपाल देश के हरेक कोने से खोलने की कोशिश की जा रही है। वाराणसी अब कैंसर ट्रीटमेंट का हब बन गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में 400 से भी कम मेडिकल कालेज थे। बीते आठ साल में 200 से ज्यादा मेडिकल कालेज बनाए गए हैं। मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ी है। मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अवसर बढ़े हैं। आयुष्मान भारत के तहत 3.50 करोड़ लोगों ने अपना इलाज करवाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत की वजह से लोगों के जेब से 40 हजार करोड़ रुपये जाने थे। यह लोगों के बचे है। जन औषधी केंद्र का नेटवर्क है। वहां पर भी कैंसर की दवाएं कम कीमत पर मौजूद है। कैंसर की 500 से अधिक दवाएं जो पहले महंगी थी, उसमें 90 फीसद की कमी की गई है। इससे मरीजों के एक हजार करोड़ रुपये बच रहे हैं। देश में 9 हजार जन औषधि केंद्र चल रहे हैं।

पीएम ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में आधुनिक टेक्नोलाजी में नया आयाम जुड़ा है। आयुष्मान डिजिटल के तहत क्वालिटी स्वास्थ्य सेवाएं मिले, कम से कम परेशानी हो। टैली कन्सलटेंसी से दूरदराज के लोग भी डाक्टरों से बात कर पा रहा है। अब तो देश में मेड इन इंडिया, 5जी सेवाएं लांच हो रही हैं। गांव के गरीब परिवार के मरीजों को भी बड़े अस्पतालों में बार-बार जाने की मजबूरी कम हो जाएगी। कैंसर से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। इस लड़ाई में आपको जो भी मदद चाहिए केंद्र सरकार आपको मुहैया करवा रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अस्पताल के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। भगवंत मान ने कहा कि आपने कैंसर अस्पताल देश को समर्पित किया है। पंजाब की धरती पर यह हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है। पंजाब की मालवा बेल्ट कैंसर से पीड़ित है। इससे यहां के मरीजों को लाभ पहुंचेगा। मान ने कहा कि शहीद पीरां व फकीरा की धरती, पांच दरिया की धरती पंजाब में पीएम का स्वागत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कैंसर का इलाज महंगा हो गया। जब मैं सांसद था, हरेक सांसद हरेक माह तीन गंभीर बीमारी का प्रधानमंत्री के फंड से इलाज करवा सकता है। मैं आठ साल सांसद रहा। मैंने लोगों का इलाज करवाने में कोई महीना नहीं छोड़ा। पंजाब सरकार कैंसर के इलाज के लिए मरीजों को 1.50 लाख रुपये दे रही है। भगवंत मान ने कहा कि भारत अंगूठी है तो पंजाब उसका नग है। नग को चमकाकर रखना है। बार्डर स्टेट है।पड़ोसी देश गड़बड़ करता रहता है। पंजाब की एकता और अखंडता तो टूटने नहीं देना है। चाहे ड्रोन से कुछ आए या गैंगस्टर हो। हमारी भी बाज वाली आंखें हैं। पहले कुछ खराब हुई थी। कानून व्यवस्था ठीक कर ली है। आप भी पांच जनवरी को आए थे, उस यात्रा को कैंसल करना पड़ा था।

मान ने पीएम से कहा कि हमें और भी मेडिकली जरूरत है। हेल्थ हमारी सरकार की प्रमुखता है। हमारे नौजवान आइलेट्स को ही डिग्री मान बैठे हैं। हमारी कोशिश है कि उन्हें पंजाब में ही रोक लें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम का रूट पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया गया है। प्रधानमंत्री का यह सरकारी कार्यक्रम है। कार्यक्रम में पंजाब राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित व सीएम भगवंत मान भी शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा के नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम भगवंत मान पहली बार एक मंच पर नजर आए।

कार्यक्रम में भाजपा नेता भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन सबकी निगाह कांग्रेस से भाजपा में आए सीनियर नेताओं जिनमें सुनील जाखड़, राणा गुरमीत सिंह साेढी, बलबीर सिद्धू और फतेह जंग सिंह बाजवा शामिल हैं पर रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम इन नेताओं को कितना वजन देते हैं।

चंडीगढ़ के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट की कमांडो को सौंपी कमान
पीएम की सुरक्षा के लिए पंचकूला, मोहाली से लगने वाले सभी 22 बाहरी और 18 आंतरिक मार्ग पर आपरेशन सेल के कमांडो के सुपरविजन में थाना पुलिस की तैनाती की गई है। इंटेलिजेंस, सीआइडी की टीम की खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस स्पेशल टीम की लगातार मूवमेंट जारी है। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी मनीषा चौधरी के सुपरविजन में एयरपोर्ट से मुल्लांपुर जाने तक का चंडीगढ़ से रूट प्लान तैयार है। पीजीआइ के आसपास भी इंतजाम हैं। पंजाब में आतंकी हमले की साजिश पर केंद्रीय जांच एजेंसी के अलर्ट के बाद चंडीगढ़ में पुलिस अलर्ट पर है।

पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए इसके लिए मोहाली जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मोहाली जिले की सारी पुलिस मुल्लांपुर में तैनात कर दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सभी मुलाजिमों को ड्यूटी पर लगाया गया है। बाहरी जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। तीन हजार पुलिस मुलाजिम प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा स्पेशल फोर्स भी लगाई गई है। 35 चेक पोस्ट पर वाहनों को चेक किया जाएगा। प्रोग्राम खत्म होने के 2 घंटे बाद तक किसी भी पुलिस मुलाजिम को ड्यूटी स्थल छोड़ने की इजाजत नहीं है।