नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन के पिता से पीएम मोदी ने बात की है. नवीन कर्नाटक का रहना वाला था और यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
खारकीव में अपनी जान गंवाने वाले छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है. 21 साल के नवीन कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाले थे. उन्होंने 2 दिन पहले अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात की थी.
पीएम से बात करते वक्त नवीन के पिता काफी भावुक थे. इस दौरान उनकी आंखों में अपने बेटे को खोने का गम साफ देखा जा सकता था. एक पिता के लिए यह काफी मुश्किल पल है कि अपने बेटे को विदेश पढ़ने के लिए भेजें और वहां युद्ध हो जाए.
आपको बता दें कि नवीन ने दो दिन पहले ही अपने पिता और दादा से घर पर वीडियो कॉल के जरिए बात की थी. इस दौरान नवीन ने भरोसा दिलाया था कि वो जल्द भारत लौट आएगा और कोई रास्ता खोज निकालेगा. लेकिन मंगलवार सुबह जब नवीन नाश्ता करने के लिए घर से निकला तो गोलीबारी में उसकी जान चली गई. वहां रहने वाले उसके साथियों में भी डर का माहौल है.