इस साल भी सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे PM नरेंद्र मोदी… 

बीते 8 साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: सीमांत गांव माणा का दौरा कर वहां के स्थानीय लोगों और सेना के जवानों से सीधा संवाद करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने हर दिवाली सैनिकों के साथ मनाई है। उत्तराखंड दौरे के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी इसी शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे। यहां सबसे पहले केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसी दिन केदारनाथ का दर्शन करने के बाद पीएम बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार की रात बद्रीनाथ में बिताने के बाद पीएम शनिवार को तड़के बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद पीएम बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।

पीएम इस दौरान चीन सीमा से सटे भारत का आखिरी गांव कहे जाने वाले माणा भी जाएंगे। ब्रदीनाथ से महज 3 किलोमीटर दूर इस गांव में पीएम की योजना स्थानीय लोगों और जवानों से संवाद करने की है। माणा गांव की ऊंचाई समुद्र तल से 18 हजार फुट ज्यादा है। इस यात्रा के जरिए सरकार की योजना चीन को संदेश देने की है।