नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 जून को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात आ रहे हैं। वह यहां 21,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से गुरुवार को एक बयान जारी कर दी गई। पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी 18 जून को पावागढ़ में पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे तथा वहां 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह ''विरासत वन'' का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 357 किलोमीटर लंबे न्यू पालनपुर-मदार सेक्शन का राष्ट्र को समर्पण, 166 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-बोटाड खंड का आमान परिवर्तन, 81 किलोमीटर लंबे पालनपुर-मीठा खंड का विद्युतीकरण। प्रधानमंत्री सूरत, उधना, सोमनाथ और के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत, पीएम मोदी कुल 1.38 लाख घर लाभार्थियों को समर्पित करेंगे। इनमें शहरी क्षेत्रों में लगभग 1,800 करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने आवास शामिल हैं। साथ ही, 310 करोड़ रुपये से अधिक के लगभग 3000 आवासों का मुहूर्त भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री खेड़ा, आणंद, वडोदरा, छोटा उदयपुर और पंचमहल में 680 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। इनका उद्देश्य क्षेत्र में लोगों के जीवन को सुगम बनाना है। इसके अलावा पीएम गुजरात के दभोई तालुका के कुंडेला गांव में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। यह वडोदरा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है। इस विश्वविद्यालय का निर्माण लगभग 425 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और यह 2500 से अधिक छात्रों की उच्च शिक्षा की जरूरतों को पूरा करेगा।