कुख्यात डकैत जगन गुर्जर को तलाश रही 3 जिलों की पुलिस, बीहड़ में 200 बीघा फसल नष्ट कराई

धौलपुर
राजस्थान के धौलपुर जिले के (Rajasthan Dholpur) कुख्यात डकैत जगन गुर्जर (Notorious dacoit Jagan Gurjar) ने बीते दिनों सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए डकैत जगन गुर्जर की तलाश में तीन जिलों की पुलिस जुटी हुई है. धौलपुर, भरतपुर और करौली पुलिस के जवान चंबल के बीहड़ों की खाक छान रहे हैं. दुर्गम बीहड़ों में डकैत को ढूंढ़ पाना पुलिस के लिए चुनौती है.

धौलपुर जिले की सीमा में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक डांग का 133 किलोमीटर का क्षेत्र है. इसमें पुलिस की 6 टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. जगन के अलावा राजस्थान का मोस्ट वांटेड केशव गुर्जर भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. करीब एक वर्ष पहले गोली लगने से घायल डकैत केशव गुर्जर को भी पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है.

कांग्रेस विधायक के विरोध में जारी किया था वीडियो
धौलपुर जिले के चंबल के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर का खौफ है. 22 जनवरी 2022 को बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद जगन गुर्जर सुर्खियों में आया. डकैत जगन गुर्जर चार बार जेल जा चुका है. पुलिस जगन को कभी पकड़ नहीं पाई. जगन ने चारों बार आत्म समर्पण किया है, लेकिन धौलपुर एसपी शिवराज मीणा जल्द ही जगन को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.

जगन गुर्जर ने कब-कब किया आत्मसमर्पण
पुलिस डकैत जगन को पकड़ने के लिए सभी हथकंडे अपना रही हैं. पुलिस ने डकैत जगन की खेत में खड़ी हुई फसल को नष्ट का दिया है. डकैत जगन ने 2001 में तत्कालीन एसपी बीजू जॉर्ज जोसेफ के सामने समर्पण किया था. उसके बाद 30 जनवरी 2009 को कैमरी गांव के जगन्नाथ मेला में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सामने समर्पण किया.

वहीं 19 अगस्त 2018 को तत्कालीन IG मालिनी अग्रवाल के समक्ष समर्पण किया. 28 जून 2019 को एसपी के समक्ष समर्पण किया और 4 सितंबर 2021 को समर्पण किया. फिलहाल पुलिस ने जगन की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है, लेकिन पूर्व में जगन पर 11 लाख रुपये का इनाम था.

वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की दी थी धमकी
गुर्जर आंदोलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की धमकी दी थी. उसके बाद डकैत जगन पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. डकैत जगन को चंबल के बीहड़ के बारे में पूरी जानकारी है. कहां पर छिपना है और कहां से भोजन पानी की व्यवस्था होगी.

पुलिस लगातार दो हफ्ते से अधिक समय से डकैत जगन की तलाश में कांबिंग कर रही है, लेकिन जगन का कोई सुराग नहीं लग पाया है. चंबल के बीहड़ का इलाका मध्य प्रदेश से भी लगता है. ऐसे में बदमाश वारदात के बाद बीहड़ में छिप जाते हैं. पुलिस जब सख्ती करती है तो यह लोग मध्य प्रदेश की तरफ फरार हो जाते हैं.

SP शिवराज मीणा ने बताया कि डकैत जगन गुर्जर की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस विशेष अभियान चला रही है. पुलिस की 6 स्पेशल टीमें धौलपुर जिले के चंबल के बीहड़ और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बीहड़ों में दबिश दे रही हैं.

डकैत के सहयोगी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस ने ITI रोड से डकैत जगन गुर्जर के सहयोगी रवि गुर्जर पुत्र बंटी गुर्जर निवासी सरायछोला जिला मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न मामलों में डकैत जगन को मिली जमानतों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. उसकी जमानतें रद्द करने की कवायद शुरू कर दी है. डकैत जगन और उसके परिवार द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर अब तक करीब दो सौ बीघा फसल को नष्ट किया जा चुका है.