दिल्ली से गुजरात जा रही पुलिस-वैन जयपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 4 सिपाहियों की मौत, राजस्थान CM ने जताईं संवेदनाएं

जयपुर
 दिल्ली से गुजरात जा रहा गुजरात पुलिस का एक वाहन राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 4 पुलिसकर्मियों और एक अभियुक्त की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "हादसा दुखद था। उसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवदेनाएं।"

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा,"ईश्वर शोकाकुल परिजनों को संबल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।" यह हादसा जयपुर के भाबरू इलाके में हुआ। जहां पुलिस-वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया वाहन
बताया जा रहा है कि, पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया था। उसकी रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए, हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीझर मोड़ के पास हुआ। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि, ''गुजरात पुलिस का वाहन दिल्ली से एक अभियुक्त को लेकर गुजरात जा रहा था, जो कि जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।'' इसी हादसे पर सीएम गहलोत ने शोकाकुल परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।